आशीष सिंह ‘बंटी’ की तकदीर सचमुच बदलने वाली है. उनके हाथ ऐसी पॉकेटमनी लगी है जो उनको गंतव्य तक पहुंचाने में सक्षम है. यह पॉकेटमनी ‘‘गंगा’’ फेम अशोक घायल द्वारा निर्देशित एक फीचर फिल्म है.
सूर्य संस्कृति एवं भारद्वाज फिल्म के बैनर तले निर्माताद्वय प्रदीप भारद्वाज व सी. शेखर की भोजपुरी फिल्म ‘‘पॉकेट मनी-एचीव द गोल’’ से आशीष सिंह ‘बंटी’ स्थापित हो जायेंगे. ‘‘पॉकेट मनी’’ में आशीष एक पंडित पुत्र के किरदार में हैं, कॉलेज में पढ़ते हैं. वहाँ वह रैगिंग व हफ्ता वसूली के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं. इस कारण उनको साज़िश के तहत आतंकवादी गतिविधि से जोड़ दिया जाता है.
उनकी सहपाठिनी लड़की उनका संबल बन जाती है. यही नायिका ( ट्विंकल झा ) आगे चलकर आईपीएस बनती है और अभियुक्त अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम करती है.
एक्शन, रोमांस, कॉमेडी से भरपूर इस थ्रिलर फिल्म से आशीष सिंह ‘बंटी’ का कैरियर अवश्य रफ्तार पकड़ लेगा ऐसी उम्मीद है. आशीष सिंह ‘बंटी’ की तीन और भोजपुरी फिल्में प्रदर्शन को तैयार हैं. दो निर्देशक प्रदीपआर. शर्मा की हैं. एक ‘‘नरसंहार’’ जिसमें आशीष की नायिका अलीशा खान हैं तो दूसरी है आकांक्षा दुबे के साथ ‘‘रांझणा’’. तीसरी भोजपुरी फिल्म नंदलाल आर.पांडेय की है -‘‘प्रेम रोगी’’.
इन भोजपुरी फिल्मों के अतिरिक्त वह अशोक अत्री की दो हिन्दी फिल्मों के भी हीरो हैं. ये फिल्में हैं ‘‘दिल मेरी ना सुने’’ और ‘‘कराह’’. आशीष सिंह ‘बंटी’ भोजपुरी फिल्में ‘‘हमार भूमि’’ और ‘‘बैरी कंगना 2’’ तथा हिन्दी फिल्म ‘‘गार्जियंस’’ में काम कर चुके हैं. एक्शन हीरो आशीष सिंह ‘बंटी’ का भविष्य उज्जवल है.
(स्रोत – समरजीत)
You must be logged in to post a comment.