aside पवन सिंह का एलबम – मीठा मीठा बथे कमरिया 2


भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह के सुपर हिट सोंग ‘मीठा मीठा बथे कमरिया’ का दूसरा पार्ट रिलीज के साथ बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है. ‘मीठा मीठा बथे कमरिया 2’ का खूबसूरत गाना मा अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.

मा अम्मा फिल्म्स प्रस्तुत गाना ‘मीठा मीठा बथे कमरिया 2’ आज सुबह रिलीज हो चुका है, जिसका पवन सिंह के फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. गाने की खास बात ये है कि पवन सिंह ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इस गाने के वीडियो में भी अपने डांस से धमाका करने वाले हैं. इसके अलावे पवन ने इस गाने को प्रोड्यूस भी किया है.

इसलिये गाने से पवन को काफी उम्मीदें हैं. वे कहते हैं कि गाना ‘मीठा मीठा बथे कमरिया 2’ पहले पार्ट से भी मजेदार है और यह सबों के दिलों पर छा जाएगा. इस गाने को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है. लिरिक्स प्रकाश बारूद का है. म्यूजिक छोटे बाबा बसही का है. को प्रोड्यूसर रवि सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

(- टीम रंजन)

Share Button