aside शुरू हुई अमरीश सिंह गुंजन पंत की फिल्‍म ‘बलम केसरिया’ की शूटिंग


महाराष्ट्र में लगातार बढ़ते कोरोना को लेकर चिन्ता के बीच अभिनेता अमरीश सिंह ने बड़ा हिम्‍मत दिखाया है और अपनी फिल्‍म ‘बलम केसरिया’ की शूटिंग गुप्‍ता स्‍टूडियो में शुरू करा दी है. यह फिल्म ओम दीप सिने विजन प्रोड्यूस और मनोज सिं‍ह यादव की प्रस्‍तुति है.

फिल्‍म को लेकर अमरीश के बेहद उत्‍साहित होने के बावजूद कोरोना संकट ने उन्‍हें डरा भी रखा है. फिल्‍म के फर्स्‍ट शॉट के बाद उन्‍होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से कई दिक्‍कतें आ रही हैं, लेकिन महादेव का नाम लेकर हमने शुरूआत कर दी है, देखते हैं फिल्‍म कहां तक पहुंचती है.

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म बेहद खास और शानदार होगी. इसकी पटकथा पर खूब काम किया गया है. हम एक अच्‍छी सब्‍जेक्‍ट वाली फिल्‍म लेकर आ रहे हैं और इस फिल्‍म को लेकर एक्‍साइटेड हैं और अपनी भूमिका को पूरी संजीदगी से निभाने का प्रयास कर रहे हैं. इस फिल्‍म में बढ़िया कहानी के साथ गाने भी बेहतरीन है. एक्‍शन, इमोशन और मनोरंजन का भरपूर पैकेज होगी यह फिल्‍म. निर्देशक हैं बिरेंद्र पासवान. अमरीश ने कहा कि उनके साथ यह पहली फिल्‍म है पर उम्‍मीद करते हैं कि उनकी केमेस्‍ट्री अच्‍छी होगी.

अमरीश ने बताया कि फिल्‍म ‘बलम केसरिया’ में उनके साथ गुंजन पंत, अवंतिका यादव, गिरिश शर्मा, के के गोस्‍वामी, सुबोध सेठ , अरुण काका ,आशी तिवारी, महेश , विक्‍की सिंह, कोमल झा, ज्‍योति सिंह, माधुरी पांडेय मुख्‍य भूमिका में हैं. म्‍यूजिक मुन्‍ना दुबे का है. डीओपी संजय सिंह हैं.

(- हंगामा मीडिया)

Share Button