भोजपुरी सिनेमा की चर्चित फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ का संगीत जानी मानी संगीत कंपनी वेब म्युजिक ने खरीद लिया है. भोजपुरी सिनेमा जगत में चर्चा है कि मुंहमांगी कीमत देकर खरीदा है. एस.ए.एस इंटरनेशनल फिल्म्स प्रस्तुत और मयुरी पायल इंटरटेनमेंट कृत इस भोजपुरी फिल्म ‘हीरो नंबर वन’ के निर्माता कृष्णा कुमार और समरेन्द्र सिंह हैं. निर्देशक हैं अजय कुमार झा. संगीत दिया है अविनाश झा घुंघरू ने. गीत लिखा है प्यारे लाल यादव, अरविन्द तिवारी और आजाद सिंह ने.
इस फिल्म के कलाकारों में खेसारी लाल यादव, कृष्णा कुमार, अक्षरा सिंह, प्रियंका पंडित, अयाज खान, उल्हास कुड़वा, माया यादव, कुलदीप कुमार, प्रिया पांडे, अनुपप अरोड़ा और उमेश सिंह की मुख्य भुमिका है.
निर्देशक अजय कुमार झा कहते हैं कि हीरो नंबर वन का संगीत जब तैयार किया जा रहा था तभी यह लग गया था कि सभी गाने कामयाबी के शिखर तक पहुंचेंगे और हमें खुशी है कि एक बेहतरीन कंपनी ने इस फिल्म का संगीत अधिकार खरीदा है.
(शशिकांत सिंह)
You must be logged in to post a comment.